
रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान दायित्व के साथ अब उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का भी प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कश्यप के पास पहले से ही वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभागों का प्रभार है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कश्यप को इस नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम साय ने अपने संदेश में लिखा, “मंत्रिमंडल के मेरे साथी केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।”
आदेश की कॉपी:
