
नारायणपुर जिले के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को नक्सलियों ने फिर से जान से मारने की धमकी दी है। हाल ही में नक्सलियों ने पंपलेट के माध्यम से मांझी और उनके सहयोगियों को चेतावनी दी, जिसमें सवाल किया गया कि वे कब तक पुलिस सुरक्षा के तहत अपने गांव से बाहर रहेंगे। यह पहली बार नहीं है जब मांझी को नक्सलियों का निशाना बनाया गया हो।
विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें धमकियां मिली थीं, जिसके बाद सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी थी। यह घटना नारायणपुर जिले के धोदाई थाना क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों ने मांझी और तीन अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। पोस्टरों में यह चेतावनी दी गई थी कि मांझी कब तक अपने गांव से बाहर रहेंगे। इस धमकी के बाद, मांझी ने पिछले साल पद्मश्री पुरस्कार लौटाने और चिकित्सा कार्य से संन्यास लेने का फैसला किया था।
मांझी के भतीजे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इसके बावजूद, Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बावजूद उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।