
T20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान अमेरिका से हार गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे.कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे.जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी.इसके बाद मैच सुपरओवर में पहुंचा।
अमेरिका ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए.इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसी में उसे अपने से कहीं कमजोर अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून को भारत से है.वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से भिड़ेगी।