
हर बीतते दिन के साथ मुश्किल हो रहे पाकिस्तान के खजाने के हालात के बीच वहां के वित्त मंत्री ने अब सब कुछ अल्लाह के हवाले कर दिया है। कहा कि पाकिस्तान का गठन इस्लाम के नाम पर हुआ है और यहां की तरक्की और अमीरी अल्लाह के भरोसे हैं। नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए अब विदेशी मुद्रा में भुगतान करना बेहद मुश्किल हो गया है। इसके चलते तमाम आयातित माल बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर जस का तस पड़ा है। शुक्रवार को एक अमेरिकी डालर की कीमत रिकार्ड 262.60 पाकिस्तानी रुपये पर पहुंच गई।
ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किए जाने के समारोह में मंत्री इशाक डार ने कहा, उन्हें पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान तरक्की करेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि उसका गठन इस्लाम के नाम पर हुआ है। अगर अल्लाह पाकिस्तान बनवा सकता है तो वही उसकी रक्षा व विकास करेगा और उसे संपन्न् भी बनाएगा। कहा, हम सब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
डार ने कहा कि वर्तमान सरकार को इमरान खान की पूर्व सरकार से तमाम सारी मुश्किलें विरासत में मिली हैं। शरीफ सरकार अब दिन-रात काम करके उन मुश्किलों को कम करने में लगी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले चुनाव तक स्थितियां बेहतर कर ली जाएंगी।
वित्त मंत्री डार ने कहा, देश की जो स्थिति है वह पिछले पांच वर्षों में बनी है। 2013 से 2017 के बीच कार्य करने वाली नवाज शरीफ सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति मजबूत थी लेकिन उसके बाद की सरकार ने उसे कमजोर कर दिया। उल्लेखनीय है कि डार नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता हैं।