
रायपुर, 25 जनवरी 2025 / मुख्यमंत्री ने नारायणपुर जिले के जनजातीय कलाकार पंडी राम मंडावी को पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण और लकड़ी की शिल्पकला में उनके योगदान के लिए मिलेगा।

68 वर्षीय पंडी राम मंडावी गोंड मुरिया जनजाति से हैं और पिछले पांच दशकों से बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पहचान दिलाने में जुटे हैं। उनकी खास पहचान बांस की बस्तर बांसुरी ‘सुलुर’ और लकड़ी पर उभरी कलाकृतियों के निर्माण में है।
उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र में यह कला सीखी और अपनी कला का प्रदर्शन 8 से अधिक देशों में किया। साथ ही, एक हजार से अधिक कारीगरों को प्रशिक्षित कर इस परंपरा को आगे बढ़ाया।