
श्रीलंका के विरुद्ध 3 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है, जबकि सूर्य कुमार यादव उपकप्तान होंगे। वहीं, श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। इसके साथ ही पांड्या को वनडे में उपकप्तान बनाया गया है, जो संकेत देता है कि उन्हें लंबे समय के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में नेतृत्वकर्ता के रूप में देखना चाहता है।
बीबीसीआइ ने मंगलवार रात को टीमों की घोषणा की। रोहित शर्मा, केएल राहुल और रोहित शर्मा को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है। 2024 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस तिकड़ी को जगह नहीं दी गई है। अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही आईपीएल खिताब जिताने वाले पांड्या को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी टी-20 की कप्तानी दी गई थी।
चयनकर्ताओं ने रोहित की अनुपस्थिति में एक बार पांड्या पर भरोसा जताया है। रोहित को बांग्लादेश दौरे पर हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिससे वह उबर नहीं सके हैं। हालांकि बीसीसीआइ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पांड्या को नियमित तौर पर टी-20 की कप्तानी दी गई है या सिर्फ श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज में।
शिवम और मुकेश को मौका
आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली में खरीदे गए शिवम मावी और मुकेश कुमार को भी टी-20 में शामिल किया गया है। मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश पर दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। रितुराज गायकवाड़ लऔर राहुल त्रिपाठी को भी टीम में शामिल किया गया है।
धवन बाहर, शमी की वापसी
वनडे टीम से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, वहीं कंधे की चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। धवन को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी दी गई थी, लेकिन दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इशान किशन, शुभमन गिल के होने से अब भारत के पास सलामी बल्लेबाजी में कई विकल्प हैं, लिहाजा माना जा रहा है कि धवन की टीम में वापसी अब मुश्किल है।
पंत को एनसीए भेजा
रिषभ पंत को दोनों टीमों में जगह नहीं दी गई है। समझा जाता है कि पंत को दो सप्ताह के लिए रिहैब के लिए एनसीए जाने को कहा गया है। लिहाजा वह श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि बीसीसीआइ के बयान में यह कहीं भी उल्लेख नहीं है कि उन्हें आराम दिया गया है या बाहर किया गया है।
श्रीलंका के विरुद्ध भारतीय टीम
टी-20 : हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप कप्तान), इशान किशन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युज्वेंद्रा सिह चहल, अक्षर पटेल, अर्शादीप सिह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युज्वेंद्रा सिह चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।