क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दो दिन के दौरे पर जापान गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं के साथ टोक्यो में एकत्र हुए। वायरल तस्वीर में वह इन नेताओं के साथ सीढ़ियों से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं। इसमें पीएम मोदी सबसे आगे हैं। उनके साथ जापानी पीएम किशिदा हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अन्य दिग्गज नेता उनके पीछे दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता इस तस्वीर को कमेंट के साथ इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हाथ कंगन को आरसी क्या।” केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर यह तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘प्रधान सेवक-राह जानता है, राह में जाता है, राह दिखाता है।” मुख्तार अब्बास नकवी ने तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘हिदुस्तान की ताकत, नरेन्द्र मोदी जी का व्यक्तित्व।” भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘विश्व गुरु भारत!” भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘दुनिया का नेतृत्व…एक तस्वीर एक हजार शब्दों को बयान करती है।”