कल बड़ी ही धूमधाम से पोला त्योहार घरों में मनाया गया। छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार इस दिन मिट्टी के बैल और बर्तनों की पूजा की जाती है।

इस पूजा में बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र मिट्टी के खिलौने होते हैं, जिन्हें पूजा के बाद बच्चों को खेलने के लिए देदिया गया।
हर्षिता, नेहा, रश्मि और आयुषी खेलते हुए
लड़को को बैलों का जोड़ा दिया जाता है तो लड़कियों के लिए रसोई में इस्तेमाल होने वाला चूल्हा, चक्की, गंजी, तवा, चम्मच, रोटी बनाने के लिए होसरा बेलन जैसी कई मिट्टी से तैयार बर्तन घर की छोटी लड़कियों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र रहे।
पूजा विधी के साथ-साथ इन मिट्टी के खिलौने के साथ खेल में डूबे बच्चों के कई वीडियो कल से आज तक सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।









