
रायपुर, 26 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित अमीरचंद प्रजापति की कहानी प्रेरणादायक है। मिट्टी के दिए बनाकर जीवन यापन करने वाले अमीरचंद के लिए यह योजना एक वरदान साबित हुई। उन्हें योजना के तहत अपना पक्का घर मिला, जिससे उनके सपने साकार हुए। अब वे न केवल अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जी रहे हैं, बल्कि अपने घर में एक छोटी सायकल एवं गाड़ी पंचर की दुकान भी चला रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के ओदारी गांव के निवासी अमीरचंद बताते हैं कि वे कुम्हार का काम करते हैं और मिट्टी से दीया व अन्य वस्तुएं बनाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पक्का घर उनके लिए असंभव था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से यह संभव हो पाया। अमीरचंद ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया और बताया कि यह योजना उनके लिए एक नई शुरुआत लेकर आई है।