जम्मू-कश्मीर बदलती राजनीतिक और सामाजिक हवाओं के बीच प्रदेश भाजपा ने इस बार कश्मीर के हर गली-मुहल्ले में तिरंगा और पार्टी का झंडा लहराने का फैसला किया है। छह अप्रैल को भाजपा का 42वां स्थापना दिवस है। इस दिन पर पार्टी कश्मीर के हर पोलिग बूथ पर 50-50 झंडे लहराने के साथ कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
भाजपा के स्थापना दिवस पर कश्मीर में जनसभा करने पर भी विचार हो रहा। इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मगर जम्मू में पार्टी पूरे जोश के साथ स्थापना दिवस मनाएगी। यहां भी हर पोलिग बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता 50-50 झंडे लहराएंगे। भाजपा ने जम्मू और कश्मीर में जनसभा करने की योजना बनाई जा रही है, जिसे प्रदेश अध्यक्ष रविद्र रैना मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।
कश्मीर में भाजपा के स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कश्मीर की ओर रुख कर लिया है। संगठन महामंत्री अशोक कौल की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थापना दिवस कार्यक्रमों पर चर्चा भी की। उन्होंने सभी नेताओं से छह अप्रैल को अपने-अपने क्षेत्र में पोलिग बूथ स्तर पर भाजपा का स्थापना दिवस जोरश्ाोर से मनाने के प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व एमएलसी सुरेंद्र अंबरदार भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास चाहती है। यह बात अब कश्मीर की जनता भी जान चुकी है। इसलिए भाजपा को कश्मीर के हर कोने से जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविद्र रैना के अनुसार जम्मू में होने वाली रैली के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है और स्थापना दिवस पर जनसभा होगी। कश्मीर में जनसभा आयोजित करने का कार्यक्रम है।