रायगढ़। महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक, गारे-पल्मा सेक्टर-II (GP-II) का संचालन शुरू कर दिया। रायगढ़ जिले के तमनार तहसील में स्थित इस खदान का विधिवत शुभारंभ बॉक्स कट गतिविधि से हुआ।

उद्घाटन समारोह में महाजेनको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बी. राधाकृष्णन (IAS), निदेशक (वित्त) मनीष विश्वनाथ वाघिरकर, निदेशक अभय हरने, कार्यकारी निदेशक नितिन वाघ, पंकज सपाटे, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
 
23.6 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाली खदान
 
GP-II कोयला खदान की वार्षिक उत्पादन क्षमता 23.6 मिलियन टन है। यहां से मिलने वाला कोयला महाराष्ट्र के चंद्रपुर, कोराडी और पारली थर्मल पावर प्लांट्स को आपूर्ति किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय ग्रिड को 3200 मेगावाट से अधिक बिजली उपलब्ध होगी।

खदान के शुरू होने से भारत की कोयला आयात निर्भरता कम होगी और देश स्थानीय कोयला संसाधनों से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगा। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।
 
3400 प्रत्यक्ष और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार
 
इस परियोजना से लगभग 3400 प्रत्यक्ष और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार और आजीविका के नए साधन मिलेंगे।
 
साथ ही, राज्य सरकार को रॉयल्टी, जीएसटी और अन्य करों के रूप में बड़ा राजस्व प्राप्त होगा, जो सामाजिक कल्याण और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा।
 
पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा संकल्प
 
महाजेनको ने पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए 2256.60 हेक्टेयर क्षेत्र में 56.4 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। यह वृक्षारोपण 32 वर्षों तक किया जाएगा।
 
बॉक्स कट गतिविधि का महत्व
 
बॉक्स कट खनन प्रक्रिया का पहला चरण होता है। इसमें सतह पर आयताकार गड्ढा खोदकर कोयला परत तक पहुँच बनाई जाती है। इसके बाद ही सतही खदान (ओपन-कास्ट माइन) का खनन कार्य प्रारंभ होता है।
 
जनवरी से शुरू होगी कोयले की आपूर्ति
 
महाजेनको की योजना के अनुसार जनवरी 2026 से खदान से कोयले का निष्पादन शुरू होगा। इस खदान के संचालन से छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश को बिजली और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा।
	
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
  
		
			
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
November 2, 2025 / 			
 
							
					नवा रायपुर। सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने उन बच्चों से मुलाकात की जिनका हाल ही में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनके सपनों, इच्छाओं...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Rakesh Soni / 
October 31, 2025 / 			
 
							
					रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Rakesh Soni / 
November 2, 2025 / 			
 
							
					जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Rakesh Soni / 
November 3, 2025 / 			
 
							
					भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
October 29, 2025 / 			
 
							
					CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
November 2, 2025 / 			
 
							
					रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Rakesh Soni / 
November 2, 2025 / 			
 
							
					मनेन्द्रगढ़। शहर के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों में प्लास्टिक...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
October 29, 2025 / 			
 
							
					रिपोर्ट: अशोक महावर:उज्जैन। कार्तिक माह की पहली सवारी के साथ पूरे उज्जैन में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान मनमहेश की सवारी निकाली गई। सवारी से पहले मंदिर...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
November 1, 2025 / 			
 
							
					रायपुर, 1 नवम्बर 2025।छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ आज “छत्तीसगढ़ रजत उत्सव” के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर PM नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
October 29, 2025 / 			
 
							
					CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर प्रवास पर आने वाले हैं। वे इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी और नवा रायपुर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां जोरों...