भानुप्रतापपुर/कांकेर। कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोग दबकर मर गए हैं. घटना की देर से सुबह जानकारी मिलते के बाद प्रशासन-पुलिस ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है. ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है.बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से बारिश बरपा रही है. बिलासपुर में बीते 4 दिन से हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का पानी अब निचली बस्तियों, मोहल्लों और वार्डों तक पहुंच गया है. घर, स्कूल और दुकान जलमग्न हो गए हैं. शहरी क्षेत्र में सिरगिट्टी, तिफरा, सकरी, घुरू, अमेरी, मन्नाडोल, डिपरापारा, कुंदरापारा, देवारपारा, यदुनंदन नगर, उसलापुर और सरकंडा में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी क्षेत्र में भी हालात बिगड़े हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम तमाम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का रेस्क्यू कर रही है. जोन वार इसके लिए मुनादी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुंगेली जिले में बाढ़ का कहर जारी है. सरगांव नगर पंचायत का वार्ड क्रमांक 1 चारों तरफ पानी से घिरकर टापू के रूप में बदल गया है. 500 से अधिक लोग पानी में फंस गए. तेज बारिश के बावजूद भी मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह मोटर बोट के जरिये लोगों तक मदद पहुंचाने गए. कलेक्टर ने मदद के लिए दुर्ग जिले से एसडीआरएफ की टीम बुलाई. इसके पहले सल्फा गांव से 225 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. उनके रुकने का इंतजाम कॉलेज भवन में किया गया. जिले में लगातार हो रही बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है. मनियारी शिवनाथ आगर नदी उफान पर है।
धमतरी जिले में लगातार अच्छी बारिश से सभी चारों बांध लबालब हो चुके हैं. रविवार को सोंढुर बांध के सभी 5 गेट खोल दिए गए. 2400 क्यूसेक पानी सोंढुर नदी में छोड़ा जा रहा है. जलसंसाधन विभाग ने बताया कि अभी कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण करीब 5 हज़ार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है. सोंढुर नदी के तटीय गांवों में अलर्ट कर दिया गया था. महानदी में जल स्तर बढ़ सकता है, फिलहाल आला अफसर लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।
बलौदा बाजार नदी-नाले उफान पर
बलौदा बाजार जिले में बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं. जिले के नदी किनारे बसे गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले से रायगढ़ जांजगीर और बिलासपुर जाने वाली मुख्य सड़कें पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं. भाटापारा का सिमरिया घाट, अमेठी घाट और गिधौरी पुल के ऊपर से भी पूरी तरह से पानी चलने लगा है. जिला मुख्यालय आने का संपर्क भी टूट चुका है। कोरबा में रतजगा पर मजबूर लोग
कोरबा शहर में बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. बस्तियों के साथ ही कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पंडित रविशंकर शुक्ल नगर, शारदा विहार, कुंआ भट्टा सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को रात के अंधेरे में रतजगा करना पड़ा.
रायपुर, 18 सितंबर 2023: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवाखाई के अवसर पर कल ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की है। पहली बार, शासन ने ऐसे अवकाश की घोषणा की थी, जो सरल कमांक - 34 के अनुसार 20 सितंबर, 2023, बुधवार...
उत्तर प्रदेश के आगरा में सुहागरात मनाने से दूल्हे ने मना किया तो दुल्हन ने बवाल मचा दिया। पति ने सुहागरात के दिन आनाकानी की तो दुल्हन को शक हुआ। उसने ननद और ससुरालजनों से इसकी शिकायत की। मगर ननद...
तमिल अभिनेता और संगीतकार विजय एंटनी की बेटी मीरा एंटनी की लाश कमरे में लटकी मिली। सूत्र बताते हैं कि उसने कथित तौर पर चेन्नई स्थित घर में आत्महत्या कर ली। मीरा की उम्र 16 साल है। ...
पंजाब के मोगा जिले के यहां थाना मेहना के अधीन गांव डाला में अजीतवाल ब्लाक कांग्रेस प्रधान बलजिंदर सिंह बली को घर में घुसकर गोलियां से भून डाला गया। बली की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना...
मोदी सरकार ने LIC एजेंटों के अलावा एक लाख कर्मचारियों को सौगात दी है। इसके तहत वित्त मंत्रालय ने इनके लाभ के लिए कल्याणकारी उपायों की एक श्रृंखला को मंजूरी दी है। ये कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम, 2017 में...
सभी जीवों की रक्षा के लिए ओजोन परत महत्वपूर्ण: महानिदेशक बजाज रायपुर-छत्तीसगढ़ रीजनल र्साइंस सेन्टर के महानिदेशक एस. एस. बजाज ने कहा है कि पृथ्वी में जीवों की सुरक्षा के लिए ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कोई धन संबंधित डील फाइनल नहीं करनी है। आपका मन आध्यात्मिक की ओर झुकेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना...
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रक्षेपण के साथ, प्रदेश के सभी 16 टोल पोस्ट पर और 7 उड़नदस्तों के साथ, परिवहन विभाग द्वारा सख्त चेकिंग अभियान आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के तहत, सभी...
भारत ने सख्त रुख अपनाया तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदल गए। अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि हम भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि भारत इस मामले...
जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों के सफाये में जुटे हैं।इस बीच खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक का आतंकवाद और आतंकियों की मदद कर रहा है। उसने आतंकवाद के आरोपी की गिरफ्तारी से बचने...