एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में रायपुर में ग़ैरमान्यता संचालित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। श्रीष्टि पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के विरोध में डीएमलटी और बीएमएलटी पाठ्यक्रम का संचालन बिना मान्यता के चल रहा है।
प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि रायपुर में बहुत से ग़ैरमान्यता इंस्टिट्यूट का संचालन फर्जी तरीक़े से किया जा रहा है। छात्रों को इंस्टिट्यूट मान्यता होने का झांसा देकर दाख़िला लेती है. लेकिन बीएमएलटी और डीएमलटी पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से एनओसी प्राप्त करना होता है।
वही, पैरामेडिकल काउंसिल से उक्त पाठ्यक्रम के संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल विश्विद्यालय आयुष विश्विद्यालय की सहमति के बिना प्रदेश में किसी भी प्रकार के मेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन ग़ैरक़ानूनी है। बीएमएलटी-डीएमएलटी पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए 100 बिस्तर हॉस्पिटल का होना अनिवार्य है, लेकिन श्रीष्टि पैरामेडिकल महज़ दो कमरों में सैकडो छात्र-छात्राओ को दाख़िला देकर डिग्री बाटने का काम कर रही है।
123
test 2