
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण को रायपुर लाने की कार्यवाही की जा रही है। रायपुर एसएसपी के अनुसार मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 क़िलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक प्राइवेट व्यक्ति के यहाँ कालीचरण किराए में कमरा लेकर रुका था। वहां से पुलिस ने सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया है। देर शाम तक टीम आरोपित को लेकर रायपुर पहुंचेगी।
उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि रायपुर पुलिस ने जिस तरीके से यह काम किया है वह आपत्तिजनक और संघीय नियम यह इजाजत नहीं देती है। मध्य प्रदेश पुलिस को बिना जानकारी दिए गिरफ्तारी करना यह गलत है। उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसको लेकर बात करे।