
नई दिल्ली, 6 जून 2025।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, केंद्र और राज्य के समन्वय तथा युवाओं को खेलों में आगे लाने जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव शुक्ला के अनुभव से छत्तीसगढ़ को खेलों के क्षेत्र में नई दिशा मिल सकती है।
राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य में आगामी खेल आयोजनों में BCCI के सहयोग की संभावनाएं भी जताईं।
यह मुलाकात राज्य में खेलों की संभावनाओं को मजबूती देने और युवा प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।