रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और मानव तस्करी के प्रयास का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई रेलवे पुलिस (जीआरपी) भिलाई ने की।
25 जुलाई 2025 को भिलाई निवासी रवि निगम की सूचना पर जीआरपी चौकी दुर्ग में अपराध दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि तीन लड़कियों को धर्म परिवर्तन कराकर आगरा भेजने की तैयारी की जा रही थी। इस मामले में दो नन – प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस – तथा सुखमत मंडावी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपीगण ने लड़कियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और नौकरी देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। घटना के दौरान आरोपियों के बीच वित्तीय लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।
थाना भिलाई में अपराध क्रमांक 60/25 दर्ज कर धारा 143 बीएनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 के तहत केस पंजीबद्ध किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त 2025 तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
जांच के लिए पुलिस की टीम नारायणपुर रवाना की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच जारी है।










