
भोपाल में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। शहर वासियों के साथ-साथ अब भोपाल में टूरिस्ट भी सुरक्षित नहीं है। शहर के हनुमानगंज थाना अंतर्गत आने वाले अल्पना तिराहे पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भोपाल घूमने आए एक टूरिस्ट परिवार को लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया। हालांकि पॉइंट पर मौजूद पुलिस की वजह से लुटेरे लूट करने के बाद ज्यादा दूर नहीं भाग पाए।
दरअसल लखनऊ निवासी शशांक शुक्ला भोपाल घूमने के लिए इन दिनों अपने परिवार के साथ शहर में आए हुए हैं। वह हमीदिया रोड की ओर से रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहे थे। तभी दो लुटेरों ने उनके साथ लूट कर दी। उसी समय गणेश विसर्जन ड्यूटी में तैनात एएसआई गजेंद्र सिंह बाथम को फरियादी ने लूट की जानकारी दी।
तत्काल देरी ना करते हुए उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से उन भागते हुए लुटेरों का पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ लिया और अल्पना तिराहे पर पकड़ कर लाया गया तथा कंट्रोल को सूचित किया और एफआरवी को बुलाकर थाना हनुमानगंज को सौंप दिया। टूरिस्ट शशांक शुक्ला ने लूटी गई अमानत वापस मिलने पर भोपाल पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।