
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके किलनदेव टॉवर के निकट दिनदहाड़े मार्बल व्यापारी अब्दुल सत्तार के बेटे अहमद रजा से पांच लाख 25 हजार रुपए की लूट हो गई। मार्बल व्यापारी का बेटा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि मार्बल व्यापारी के बेटे ने अरेरा कालोनी की AU बैंक ब्रांच से चैक से रकम विड्रोल किया था। इसके बाद मोपेड से लाल घाटी जा रहा था, तभी हबीबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किलनदेव टावर के सामने यह वारदात हुई। यहाँ पीछे से आएं बाइक सवारों ने उसकी मोपेड को पीछे से टक्कर मारी और चाकू की नोक पर स्कूटी की डिग्गी में रखे रुपए लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची हबीबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस युवक द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पकड़बंदी में लगी है।
टीआई हबीबगंज अजय कुमार सोनी ने बताया कि लूट के मामलो में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे cctv कैमरा को चेक कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिस इलाके में लूट की वारदात हुई है वह पॉश एरिया में आता है। वहां तमाम आईएएस आईपीएस के बंगले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब बड़े अधिकारियों के इलाके महफूज नहीं है तो फिर शहर के अन्य इलाकों में सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है।