
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस थ्रोबैक वीडियो में सारा ‘सात समुंदर पार’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और कमेंट कर एक्ट्रेस के डांस और लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये वीडियो पुराना है और किसी पार्टी का है. वीडियो में सारा 1992 में आई फिल्म ‘विश्वात्मा’ के फेमस सॉन्ग ‘सात समुंदर पार’ पर डांस करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में व्हाइट साड़ी पहने बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. हालांकि ये वीडियो कब का है इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सारा का ये डांस वीडियो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद से सारा ‘सिंबा’ और ‘लव आजकल’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं. सारा ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम की है. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आएंगी. सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सारा इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं.