जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली जाने वाले रास्ते में सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सलियों द्वारा रोड के किनारे लगाए हुए 3 किलो की आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम प्लांट किया था। बता दें कि पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय के निर्देश पर अरनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ 111 वाहिनी की बीडीएस टीम तथा सीएएफ पोटाली के बल सड़क सुरक्षा में लगे हुए थे। तभी संयुक्त बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर 3 किलो का आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया है। इस प्रकार संयुक्त बल ने माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का मकसद को नाकाम कर दिया है।