
रायपुर, 22 सितम्बर 2025।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में दो कुख्यात नक्सली ढेर कर दिए गए, जिन पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ जैसी चुनौतीपूर्ण जगह पर मिली यह जीत सिर्फ नक्सलवाद को समाप्त करने का संदेश नहीं है, बल्कि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और विकास की प्रक्रिया को और गति देगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि नक्सलवाद का अंत अब पहले से कहीं अधिक निकट है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का सपना साकार होगा।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की ओर बढ़ रहा है।