कुम्हारी, 09 अप्रैल – कुम्हारी क्षेत्र के अंतर्गत आज रात केडिया डिसलरी से कर्मचारियों को लेकर गंतव्य ले जा रही सांई ट्रेवल्स की बस ग्राम खपरी के पास गड्ढे में गिर गई।
इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है। अभी कुछ देर पहले x पर पोस्ट किया।
पीएम मोदी ने x पर पोस्ट किया
कुम्हारी हादसे की तस्वीरें
इस हादसे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल स्थिति का जायजा लिए।और अपनी संवेदना x सोशल मीडिया में पोस्ट की।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस घटना पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने घायल कर्मचारी के इलाज का उचित प्रबंध किया गया है तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पीएम मोदी ने x पर पोस्ट किया
दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 9, 2024
दुर्ग सांसद विजय बघेल घटना स्थल पर घायलों का हाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने इलाज में कोई भी कमी नहीं आएगी।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है फिलहाल 14 से 15 कर्मचारी घायल हुए हैं। जिसमें अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान के पास हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। बस में लगभग 40 लोगों के सवार होने की बातें कही जा रही है, अभी तक इस घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
सूत्रों की मानें तो हादसे में 10 से 11 लोगों की मौत हुई हैं। अभी पुष्टि नहीं हुई है। बस में लगभग 40 से ऊपर कर्मचारी सवार थे परंतु इसकी खुलासा नहीं हो सका है। कई गंभीर रूप से कर्मचारियों को घायल होने के कारण मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है फिलहाल मौके स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कुम्हारी हादसे की तस्वीरें 2
एक गंभीर मरीज को रायपुर एआईआईएमएस लाया गया है। कुछ का इलाज कुम्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। कुछ को अपेक्स में लाया गया है और अन्य को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते...
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
भिलाई: नेवई थाना अंतर्गत 19 अक्टूबर की रात्रि नेवई भाठा क्षेत्र में नेवई पुलिस की टीम जुआ पकड़ने गया था। इस दौरान आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा के मोटर साइकिल में आग लगा दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नेवई...
देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में पीड़िता के पिता ने यह स्वीकार किया है कि उसने ही झूठे एसिड अटैक की साजिश रची थी...
रिपोर्ट: अशोक महावर:उज्जैन। कार्तिक माह की पहली सवारी के साथ पूरे उज्जैन में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान मनमहेश की सवारी निकाली गई। सवारी से पहले मंदिर...
रायपुर, 1 नवम्बर 2025।छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ आज “छत्तीसगढ़ रजत उत्सव” के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर PM नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं...
जशपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने कुनकुरी स्थित छठ घाट पर उषा अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। https://www.youtube.com/live/MoCAuW3vvAc?si=3fyW1nJdEEWMksjF लोक आस्था और...
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर प्रवास पर आने वाले हैं। वे इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी और नवा रायपुर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां जोरों...