
रायपुर। लोगों की सेहत से खिलवाड़ करना होटल व्यवसायी को भारी पड़ा। निगम की टीम ने सर्वे किया जिसमें भारी गंदगी नजर आई। कड़ी चेतावनी देते हुए शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड स्थित होटल स्वीट हट में 15 हजार का जुर्माना लगाया गया।

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार गन्दगी फैलाने तथा होटल में सम्बंधित के खिलाफ पाई गई जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पर जनशिकायत पूरी तरह सही पाये जाने के बाद 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। विभाग की टीम ने प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी पाई गई। खुले में खाने के सामान सहित बासी खाद्य सामग्रियां भी पायी गयी।
साथ ही कचरा फैला हुआ था। गन्दगी करने से सम्बंधित जनशिकायत पूरी तरह से सही पायी गयी। स्थल पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर 15000 रूपये का जुर्माना करते हुए सम्बंधित को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गयी । जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।