
शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 374 अंक चढ़कर 77,366 का स्तर छुआ। फिलहाल ये 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 114 पॉइंट चढ़कर 23,579 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल ये 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 23,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले निफ्टी ने शुक्रवार को भी ऑल टाइम हाई बनाया था।
कारोबार में IT और एनर्जी शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.83% चढ़ा है। बैंक और रियल्टी इंडेक्स में भी करीब आधा फीसदी की तेजी है। मीडिया, मेटल और फार्मा इंडेक्स में गिरावट है। ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर भी नीचे हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स की खरीदारी के प्रस्ताव के लिए रिक्वेस्ट की है। इस खबर के बाद HAL के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी है। शेयर कारोबार के दौरान 5,497.90 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
बिजली बिल पर मंथली रेंट खत्म, केवल यूनिट के देने होंगे पैसे
हरियाणा सरकार ने राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब जितने यूनिट बिजली खर्च होगी, उतना ही बिल आएगा, क्योंकि सरकार ने मंथली मिनिमम चार्ज को समाप्त कर दिया है।
इससे प्रदेश में जिन लोगों के घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्हें केवल खर्च की गई यूनिट का ही बिल भरना होगा। इस फैसले से करीब साढे 9 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। अब तक उपभोक्ताओं से प्रति किलोवाट 115 रुपये मासिक शुल्क के रूप में वसूल रहा था। खर्च यूनिट के पैसों के साथ यह शुल्क जुड़ने से बिल बढ़ जाता था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को कार्ड बांटे। इस योजना के तहत मध्यम और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाने हैं। इससे लोग पर्याप्त बिजली पैदा कर बिजली के उत्पादक और उपयोगकर्ता दोनों बन सकेंगे। इस पहल से बिजली बिल भी कम होगा। सरकार ने ये भी फैसला किया है कि जो लोग 10 यूनिट से 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, उन्हें सिर्फ 200 रुपए देने होंगे।
उधर, पड़ोसी राज्य पंजाब में जून के 15 दिनों में बिजली की खपत 2023 की इसी अवधि की तुलना में 43 प्रतिशत बढ़ गई है। इस साल अब तक पंजाब की अधिकतम मांग 15775 मेगावाट हो गई। पिछले साल जून के पहले 15 दिनों में अधिकतम बिजली की मांग 11309 मेगावाट और धान के मौसम में 23 जून को 15325 मेगावाट थी। राज्य में धान की खेती के कारण आने वाले दिनों में अतिरिक्त कृषि भार बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बिजली की स्थिति बेकाबू हो सकती है। एआईपीईएफ ने पहले भी प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मांग की है कि भीषण गर्मी के मौजूदा हालात में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए लू को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
अभिनेत्री सोनाक्षी की 22 जून को सगाई, 23 को रिसेप्शन
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अभिनेता जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी। जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को खास मेकअप करने के लिए बुलाया है। 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी, फिर शाम को रिसेप्शन होगा।
राजू ने कहा कि जहीर ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा है। जाहिर है कि वे और सलमान एक दूसरे से बहुत क्लोज हैं। ‘जहीर, सलमान भाई के लाडले हैं। बचपन से ही जहीर को सलमान भाई ने बहुत प्यार दिया है। जहीर को हीरो के तौर पर तैयार करने में उनका ही रोल है।
दूसरी तरफ जहीर भी सलमान भाई को बहुत मानते हैं। शादी का फैसला करने से पहले भी उन्होंने सलमान भाई को एक मैसेज किया था। जवाब में सलमान भाई ने सहमति जताई थी। सलमान भाई पहले शख्स हैं, जिन्हें शादी में इनवाइट किया गया।’
गौर हो कि सोनाक्षी और जहीर 7 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आ गए। कुछ दिन पहले सोनाक्षी और जहीर की शादी का डिजिटल कार्ड लीक हुआ था। इस कार्ड में सोनाक्षी का एक ऑडियो भी अटैच था।
कोलकाता से 24-परगना तक दफ्तरों में छिपे सैकड़ों भाजपाई
कोलकाता से 24-परगना तक दफ्तरों में सैकड़ों भाजपाई छिपे हुए हैं। वे बीजेपी ऑफिस के हॉल में बैठकर पार्टी खाना खा रहे हैं। एक ठेले पर बड़े-बड़े बर्तनों में 150 से ज्यादा लोगों के लिए खाना आया है। कार्यकर्ता यहीं गद्दे बिछाकर परिवार के साथ सोते हैं। उनका आरोप है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद टीएमसी नेता उनके घर जला रहे हैं। वे जान बचाने के लिए परिवार के साथ भागकर यहां आ गए हैं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने 10 जून से कोलकाता बीजेपी ऑफिस में शरण ले रखी है। सभी साउथ और नॉर्थ-24 परगना से आए हैं। साउथ-24 परगना से आए गोपाल मंडल बताते हैं कि टीएमसी नेताओं ने मुझ पर हमला किया। मेरे घर पर पत्थर फेंके। वे धमकी दे रहे थे कि मेरी जान ले लेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर जिले में टीएमसी के लोग हमला कर रहे हैं। कई जगह पार्टी दफ्तर तोड़ दिया। बीजेपी वर्कर्स के घरों में ताला लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।
170 बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता के 6 मुरलीधर सेन रोड और साउथ 24 परगना के बरईपुर में रह रहे हैं। पार्टी दफ्तर में ही उनके लिए रहने और खाने-पीने का इंतजाम है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले में राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर दखल देने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई थी। नतीजे आने के बाद कोलकाता, नॉर्थ-24 परगना, साउथ-24 परगना, बर्धमान और कूचबिहार में चुनाव शुरू होने से लेकर अब तक हिंसा की 500 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें 5 लोगों की मौत हुई है और करीब 6 हजार लोग घायल हुए हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव के समय भी ऐसे ही हालात थे। चुनाव के नतीजे सामने आने के 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की मौत हुई थी। बीजेपी ने 6 पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया था। वहीं, टीएमसी ने भी 5 लोगों की मौत का दावा किया था। 2023 में हुए पंचायत चुनाव के वक्त भी 50 से ज्यादा लोगों की मौत की बात सामने आई थी।
कोलकाता के बेलियाघाट की रीता रजाक 2015 में BJP से जुड़ी थीं। उनके पति भी पार्टी के लिए काम करते थे। 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में उनके पति की मौत हो गई थी। रीता बताती हैं, ‘चुनाव वाले दिन पार्टी ने मुझे एजेंट बनाया था। मेरी ड्यूटी नाकाडाला हाई स्कूल पर बूथ नंबर-170 पर लगी थी। इसके बाद से ही मैं और मेरा परिवार टीएमसी नेताओं के टारगेट पर है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी से जुड़ा होना आसान नहीं है। यहां की पुलिस और सेंट्रल फोर्स बंगाल की टीएमसी सरकार का कहा मानती है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भी टीएमसी के लोगों ने मेरा सब कुछ लूट लिया था। घर में रखा अनाज, गहने-रुपए और बर्तन सब उठा ले गए थे। मैंने पति को खो दिया, बावजूद इसके मैं बीजेपी के लिए काम कर रही हूं। इतने अत्याचार और हिंसा के बाद भी मैंने बीजेपी का झंडा नहीं छोड़ा। दिल्ली में बैठी सरकार हमें बचाए। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से निवेदन है कि वे हमें बचाएं। बंगाल में ऐसी फोर्स भेजें, जो बिकाऊ न हो।’
NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने नीट में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और केंद्र को कड़ी फटकार लगाई। शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि किसी की ओर से थोड़ी भी लापरवाही से पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। नीट मामले में अमूल्य विजय पिनापति और नितिन विजय की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिकाओं में नीट के पेपर लीक होने की जांच करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 8 जुलाई को सुनवाई करेगा।
शीर्ष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और केंद्र से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। नितिन विजय की ओर पेश वकील ने कहा कि ऐसे परीक्षा होगी तो कैसे डॉक्टर बनेंगे, भगवान ही मालिक है। इस पर एनटीए ने आपत्ति जताते हुए कहा हमें जवाब देने दीजिए। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एनटीए अपनी गलती ग्रेस मार्क में मान चुका है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र से जवाब देने का निर्देश दिया। उसने कहा कि हम याचिकाकर्ता के मुताबिक आदेश नहीं दे सकते। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। दूसरी ओर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा हाईकोर्ट में दायर मामले को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की याचिका दाखिल की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 8 जुलाई को सुनवाई करेंगे।
प्रियंका को वायनाड से लड़ाकर कांग्रेस ने सिद्ध कर दिया हिंदुओं पर यकीन नहीं
आचार्य प्रमोद कृष्णम आध्यात्मिक गुरु है। वह प्रियंका गांधी के सलाहकार और कांग्रेस के समर्थक रह चुके हैं। हालांकि, अब वह प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करते हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रियंका गांधी को केरल के वायनाड से लड़ाकर कांग्रेस ने सिद्ध कर दिया कि उसे हिंदुओं पर यकीन नहीं है। इसके साथ ही विपक्ष के दो बड़े नेताओं पर निशाना साधा है।
लोकसभा चुनाव 2024 निपटने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों को घेरा है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि अभी भी ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु के अनुसार, ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी अभी भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने दावा किया कि ईवीएम में दिक्कत नहीं है, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं के दिमाग में खराबी आ चुकी है। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर बोले कि वायरस ईवीएम में नहीं, बल्कि इनके (विपक्षियों) के दिमागों में आ चुका है. वे इसके चलते बहुत सारी बातें भूल गए हैं। विपक्षियों के दिमाग में ऐसा वायरस घुसा है कि वे पासवर्ड भी भूल गए. अब नया वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जारी करने की जरूरत है। प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए बोले कि केरल के वायनाड से उन्हें लड़ाकर कांग्रेस ने सिद्ध कर दिया कि उसे हिंदुओं पर यकीन नहीं है।