देश में कोरोना के नए मामलों में एक दिन पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,483 मामले मिले हैैं, एक दिन पहले 2,541 केस पाए गए थे। इस दौरान 1,399 मौतें दर्ज की गई हैैं, जिनमें 1,347 मौतें अकेले असम हैैं जिन्हें नए नियमों के अनुसार कोरोना से मौत की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके अलावा केरल में पहले हुई 47 मौतों को भी कोरोना से मौत में शामिल किया गया है।
इस अवधि में सक्रिय मामलों में 886 की कमी आई है और वर्तमान में इनकी संख्या 15,636 रह गई है जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिश्ात है। दैनिक संक्रमण्ा दर 0.55 प्रतिश्ात और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.75 प्रतिशत पर बनी हुई है और मृत्युदर बढ़कर 1.22 प्रतिशत हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। सूत्रों ने दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह संवाद होगा।