पुलिस जवानों के समर्पण और कर्तव्यपरायणता से समाज को मिल रही सुरक्षा : राज्यपाल उइके

पुलिस जवानों का पराक्रम हमारे लिए गौरव की बात है: मुख्यमंत्री बघेल
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री पुलिस स्मृति दिवस परेड में हुए शामिल
रायपुर। पुलिस के जवान मातृभूमि की सेवा के लिये अपने जीवन की भी परवाह नहीं करते हैं। हम आज अपने घरों में सुरक्षित हैं, क्योंकि पुलिस के जवान दिन-रात पूरे समर्पण भाव से अपनी ड्यूटी में तैनात रहते हैं। आज पुलिस स्मृति दिवस का अवसर उन वीर जवानों के शौर्य की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उक्त बातें राज्यपाल सु अनुसुईया उइके ने आज चौथी वाहिनी, छसबल माना रायपुर के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने शहीद जवानों एवं उनके माता-पिता को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस के शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पुलिस का काम अपेक्षाकृत अधिक जिम्मेदारी का काम होता
राज्यपाल उइके ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद हमारे पुलिस के जवान मोर्चे पर तैनात थे। कुछ जवान, कोरोना संक्रमित भी हो गए और इस बीमारी के कारण कुछ जवानों ने अपने प्राणों की आहूति भी दी। राज्यपाल ने कहा कि पुलिस का काम अपेक्षाकृत अधिक जिम्मेदारी का काम होता है। उनमें जवाबदेही ज्यादा होती है। एक तरफ वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन के निदेर्शों के अनुरूप कार्य करते हैं। दूसरी तरफ उनकी जिम्मेदारी या कर्तव्य होता है कि समाज में व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इन जिम्मेदारियों के मध्य समन्वय बनाना एक कठिन कार्य है। इस कारण उन्हें कभी कभार मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि पुलिसकर्मियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखें, उनके कार्यों में मदद करें। पुलिस के जवान भी अपने परिवार को छोड़ कर कार्य कर रहे हैं। उनसे परिवार के एक सदस्य की भांति व्यवहार करें, उन्हें सम्मान दें। राज्यपाल ने कहा कि आपके दो मीठे बोल, उनके व्यवहार में कितना परिवर्तन लाएंगे। यह सद्व्यवहार, उनकी सारी थकान को दूर कर देगी और वे आपके प्रति अच्छा व्यवहार करेंगे ही, साथ ही अपनी ड्यूटी दोगुने जोश से करेंगे।
हमारे जवान साहस के साथ नक्सलियों का सामना कर रहे
उइके ने कहा कि हमारा प्रदेश नक्सल समस्या से जूझ रहा है। इन क्षेत्रों में तैनात हमारे जवान, साहस के साथ नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य के साथ ही वहां के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का भी कार्य करते हैं। इन सब प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता आई है और मुझे आशा है कि हमारा प्रदेश जल्द नक्सल समस्या से मुक्त होगा।
पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर समाज और देश की सुरक्षा करते : बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज संपूर्ण भारतवर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की विजय की स्वर्ण जयंती मना रहा है। मैं भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं। केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने सन 1959 में चीनी आक्रमणकारियों का शौर्यपूर्वक मुकाबला किया था। ये घटना पुलिस की चुनौतियों की मिसाल है। यह अवसर देश सेवा के लिये अपनी प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस जवानों के शौर्य को नमन करने के साथ गौरवान्वित एवं भावुक करने वाला है। पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर समाज और देश की सुरक्षा करते हैं। उनके इस योगदान के प्रति आदर एवं शहीदों के परिजनों की देखभाल करना शासन के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिये शासन अनवरत कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मैं पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद प्रभावित अंचलों में सीआरपीएफ एवं अन्य सुरक्षा बल के जवानों का त्याग, समर्पण और शहादत किसी से कम नहीं है। हमारी सरकार ने सुरक्षा बलों के कार्यों को सर्वाेच्च महत्ता देते हुए उनके लिए राहत और कल्याण के कदम सर्वाेच्च प्राथमिकता से उठाए हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि समाज की व्यापक सहभागिता के बिना वीर जवानों के कर्त्तव्य निर्वहन का समुचित सम्मान संभव नहीं है। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों में तैनात जवानों के प्रति अपनी सहभागिता, शहीदों के प्रति कृतज्ञता और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सली क्षेत्र में विकास, विश्वास और सुरक्षा के लिये समर्पण भाव से कर रही कार्य कर रही : साहू
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर-शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बहादुर शहीद जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुये सर्वाेच्च बलिदान दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सली क्षेत्र में विकास, विश्वास और सुरक्षा के लिये समर्पण भाव से कर रही कार्य कर रही है। विगत वर्षों में नक्सली वारदातों में कमी आई है। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने कहा कि नक्सलवाद देश के अनेक भागों में फैला हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का बहुत बड़ा भाग भी प्रभावित है। माओवादी, मानवता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध सक्रिय है। छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सल समस्या के उन्मूलन हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वीर शहीद जवानों का परिवार सदैव पुलिस परिवार का हिस्सा रहेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव उनके साथ है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सरकार की स्पष्ट नीति  

By User 6 / January 6, 2026 / 0 Comments
रायपुर, 5 जनवरी 2026।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में संचालित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य भर्ती प्रक्रियाओं को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध...

Breaking Raipur: विधायक रेणुका सिंह का बेटा लक्की सिंह सलाखों के पीछे, हिट एंड रन मामले में हुई गिरफ्तारी

By User 6 / January 7, 2026 / 0 Comments
Raipur Accident: राजधनी रायपुर के अग्रसेन धाम चौक के पास हुए हिट एंड रन की घटना में पुलिस ने BJP विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने के कारण...

त्योहार मनाने गए परिवार को लाखों की चपत, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार

By Rakesh Soni / January 6, 2026 / 0 Comments
रायगढ़ जिले में त्यौहार मनाने निकले दो परिवारों को चोरों ने लाखों की चपत लगा दी। अज्ञात चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला...

भैंस के हमले से बुजुर्ग गंभीर घायल, सीसीटीवी फुटेज वायरल

By User 6 / January 11, 2026 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में एक बुजुर्ग पर भैंस के हमले का मामला सामने आया है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब बुजुर्ग सड़क पर खड़ी भैंसों को आगे हटाने...

9 से 13 जनवरी तक बालोद में होगा ऐतिहासिक समागम! जंबूरी के टलने की चर्चाओं पर सरकार ने दिया ये करारा जवाब

By User 6 / January 7, 2026 / 0 Comments
CG News: छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सौभाग्य का विषय...

फोन पर इन 4 नंबरों से आए कॉल या मैसेज, तो खाली हो सकता है बैंक खाता

By Reporter 1 / January 6, 2026 / 0 Comments
डिजिटल होती दुनिया में साइबर अपराधी ठगी के लिए रोज नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर...

पुलिस विभाग में प्रमोशन, 17 एएसआई एसआई प्रमोट, आदेश जारी

By Reporter 1 / January 6, 2026 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग ने सोमवार शाम 17 एएसआई के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। इन 17 एएसआई को पदोन्नत कर एसआई बनाया गया है। पदोन्नति आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है। Cg Police Promotion Breaking: देखें लिस्ट...

उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद को मंजूरी

By Reporter 1 / January 6, 2026 / 0 Comments
खरीफ 2025–26 के लिए मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने छत्तीसगढ़ में तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद को मंजूरी दी है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान...

10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव के बाद डेटशीट जारी

By Reporter 1 / January 8, 2026 / 0 Comments
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 की डेटशीट में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रशासनिक कारणों से 3 मार्च 2026 को निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया...

निवेश की इस तकनीक से आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

By Reporter 1 / January 9, 2026 / 0 Comments
आज के समय में शेयर बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक अहम विकल्प है ईटीएफ, जिसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहा जाता है। ईटीएफ एक ऐसा निवेश विकल्प है जो शेयर बाजार में स्टॉक की...