
दुर्ग जिले में दामाद ने अपनी पत्नी और सास के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
ग्राम पथर्रा में एक अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिलने के बाद शुरू हुई जांच में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। मृतक की पहचान रॉकी लांजेवार निवासी पावर हाउस के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर एक बड़े वाहन के निशान मिले, जिसके आधार पर ट्रिनयन ऐप और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध आयशर वाहन क्रमांक एमएच 40 बीएल 9629 का पता लगाया गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर मृतक के दामाद दुल्यांश गजभिये को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दुल्यांश ने बताया कि रॉकी लांजेवार नशे में अक्सर उसे और उसकी पत्नी सृष्टि को गालियां देता और धमकाता था। घटना वाले दिन भी रॉकी ने गाली-गलौच और धमकी दी, जिससे गुस्साए दुल्यांश ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी सृष्टि गजभिये और सास मोहनी लांजेवार की मदद से शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।