
रायपुर, 10 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रात रायपुर स्थित एक निजी होटल में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।
इस विशेष मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बैठक को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस भेंट में राज्य में कोयला और खनन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा और मुख्यमंत्री से उनकी यह मुलाकात आने वाले दिनों की राजनीतिक दिशा तय कर सकती है।