
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 398.45 अंक लुढ़ककर 82,791.83 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 111.25 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 25,244.00 पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार को भी बाजार में नरमी रही थी, जब सेंसेक्स 345.80 अंक टूटकर 83,190.28 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 120.85 अंकों की कमी के साथ 25,355.25 पर आ गया था।
शुक्रवार सुबह 11:05 बजे तक सेंसेक्स में गिरावट और तेज हुई, जो 665.49 अंक (0.79%) फिसलकर 82,536.70 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 189.71 अंक (0.75%) की गिरावट के साथ 25,165.55 पर कारोबार करता नजर आया। निवेशकों की सतर्कता और वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुझानों के बीच बाजार में यह कमजोरी देखी गई।