
अंतागढ़ के समीपस्थ गांव हिंदुबिनापाल में विद्यालयीन समय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मौसमी फल तुड़वाने का मामला सामने आया। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव के ही युवकों से जानकारी मिली कि शिक्षिका बम्लेश्वरी साहू अपने रिश्तेदारों के लिए मौसमी फल तुड़वाया जा रहा है।
शिक्षिका बम्लेश्वरी साहू भिलाई में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के लिए बच्चों से स्कूल टाइम में सीताफल तोड़वा रही हैं। बच्चों का भी कहना था शिक्षिका के कहने पर वे सीताफल तोड़ने गए थे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शिक्षिका का इस तरीके से स्कूल टाइम में व्यक्तिगत काम कराना अनुचित है। वहीं BEO अंतागढ़ का भी कहना है कि कार्रवाई की जायेगी। देखने वाली बात यह होगी कि क्या दोषी शिक्षिका के ऊपर कार्यवाही होगी।