छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म का मामला प्रकश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी सुपरवाईजर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना अगस्त की है। महिला रायपुर के एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करती है।
अस्पताल में ही आरोपी बुधराम साहू सुपरवाइजर था। महिला का आरोप है कि सुपरवाइजर पिछले कई दिनों से महिला पर बुरी नियत रख रहा था। किसी न किसी बहाने से उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश भी करता रहता था। उसने कई बार आरोपी की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से करने की सोची, लेकिन लोक-लाज के भय से चुप रही।
इसका फायदा उठाकर अगस्त में आरोपी अस्पताल के काम का बहाना लेकर महिला के घर पहुँच गया। वहां उसने महिला को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद किसी को नहीं बताने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। कुछ दिनों तक वह सदमे में रही, फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।