रायगढ़। नगर निगम के प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर की अज्ञात कारण से मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब वह वार्ड नंबर 32 स्थित जगदेव स्कूल के पीछे नाली सफाई का काम करवा रहा था। पार्षद और अन्य मोहल्ले वासियों का कहना है कि हार्ट अटैक से सुपरवाइजर की जान गई है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित कहरापारा निवासी 35 वर्षीय हरिशंकर चौहान पिता हेतराम चौहान वार्ड नंबर 32 का सफाई सुपरवाइजर था। रोज की तरह सुबह 7.30 बजे हाजिरी चढ़ाने के बाद जगदेव स्कूल के पीछे नाली सफाई का काम करवा रहा था, इस दौरान अचानक वह गश्त खाकर गिर गया। जिसे बेहोशी की हालत में मोहल्ले के अन्य लोग जिला अस्पताल लेकर आए। जहां आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक जांच में ही हरिशंकर चौहान को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद रत्थू प्रसाद जायसवाल और अन्य मोहल्ले वासी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर मृतक हरिशंकर चौहान के शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों का कहना है कि हरिशंकर चौहान अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसके पिता की मौत पहले ही हो गई थी और उसके चले जाने से उसकी मां, पत्नी और 2 बच्चों का सहारा छिन गया। उन्होंने शासन प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है।