
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। तोशखाना मामले में गिरफ्तारी को रोकने लिए उनके लाहौर स्थित आवास पर के बहार बड़ी संख्या में जुटे समर्थक पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान इस्लामाबाद के डीआइजी समेत कई पुलिसकर्मी व पीटीआइ कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
टीवी फुटेज में दिखाया गया कि पुलिस एक बख्तरबंद गाड़ी के पीछे इमरान के जमान पार्क आवास की ओर धीरे-धीरे आ रही है, जो उनके समर्थकों को वाटर कैनन से तितर-बितर कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के टि्वटर हैंडिल से समर्थकों से इमरान के आवास के बाहर जुटने की अपील की गई थी। इससे पहले तोशखाना मामले में कोर्ट ने सोमवार को इमरान के विरुद्ध गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए 18 मार्च तक पेश करने का आदेश दिया था।
जज को धमकी मामले में इमरान के विरुद्ध गैरजमानती वारंट निलंबित
इस्लामाबाद की एक अदालत ने महिला जज को धमकी देने के मामले में मंगलवार को इमरान खान के विरुद्ध जारी गैरजमानती वारंट को 16 मार्च तक निलंबित कर दिया है। इमरान पर पिछले वर्ष एक सभा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी एवं इस्लामाबाद पुलिस अधिकारियों को धमकी देने का आरोप है।