10 जनवरी 2025: तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने आज सुबह 9:30 बजे भिलाई स्थित आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्राचार्य टी.के. सातपुते अनुपस्थित पाए गए, और उपस्थिति पंजी में उनके हस्ताक्षर दर्ज नहीं थे।
इसके साथ ही सहायक कर्मचारी दुर्गा साहू और विवेक राठौर की उपस्थिति भी दर्ज नहीं मिली, न ही उनकी अनुपस्थिति को लेकर कोई सूचना दी गई थी।
संचालक ने प्राचार्य को कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान संचालक ने संस्थान की प्रशिक्षण गुणवत्ता और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।