
जीवन में कई हालत का सामना करना पड़ता है। अभी अच्छे तो कभी बुरे। इस परीक्षा की घड़ी से हम हर रोज गुजरते हैं कभी हंस कर तो कभी रो कर। हालत चाहे जो भी हो जीवन हमेशा एक प्रश्न पत्र की तरह होता है जिसमें हमारी मेहनत के अनुसार उत्तर अपने आप सामने आने लगते हैं हम जितनी मेहनत करेंगे उतना ही सटीक उत्तर यानी कि फल जीवन हमको देगा।
इसलिए हमेशा ही कर्म में विश्वास रखकर आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहिए। सफलता साथ जरूर होगी और जीवन की परीक्षा में आप बहुत ही अच्छे अंकों के साथ पास हो पाएंगे।