
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर क्राइम ने एक बार फिर लोगों को सतर्क कर दिया है। बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र से तीन अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को धर दबोचा। इन ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए पार्ट-टाइम जॉब का लालच देकर बिलासपुर के एक शिक्षक सौरभ साहू से 48.91 लाख रुपये हड़प लिए।
दिसंबर 2024 में सौरभ साहू के पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें “हेल्सबर्ग” नाम की वेबसाइट पर निवेश करने का ऑफर था। मोटे मुनाफे का झांसा देकर आरोपियों ने शिक्षक से अलग-अलग किश्तों में करीब 49 लाख रुपये ठग लिए। जब सौरभ को शक हुआ और पैसा वापस नहीं मिला, तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की।
पुलिस की तफ्तीश में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने पिछले 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम क्रिप्टोकरेंसी और यूएसडीटी के जरिए ट्रांसफर की थी। ठगी के इस धंधे को चलाने के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये में 100 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खरीदे और देशभर से 100 से अधिक सिम कार्ड जुटाए। महाराष्ट्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, 65 लाख की जमीन के दस्तावेज और सोने-चांदी के बिल जब्त किए। यह गिरोह ऑनलाइन जॉब और निवेश के नाम पर देशभर में लोगों को निशाना बनाता था।