सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक आतंकी ठिकाने से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) और राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद करने का दावा किया। इस बीच, मिशीपोरा कुलगाम में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। इस अभियान में सुरक्षाबलों ने हिदू अध्यापिका रजनी बाला के हत्यारे आतंकी को उसके साथी संग मारा गया है।
त्राल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं वाहिनी के जवानों के साथ नावडल में तलाशी० अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का पता लगा वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए। सूत्रों ने बताया कि बरामद जखीरे में तैयारशुदा आइईडी के अलावा उसका सामान, आरपीजी ग्रेेनेड व अन्य साजो सामान शामिल है।
कुलगाम पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मिशीपोरा में मंगलवार से आतंकियों के खिलाफ चल रहा अभियान आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। इस अभियान में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। उनमें एक जुबैर सोफी था। जुबैर ने ही गोपालपोरा कुलगाम मे हिदू अध्यापिका रजनी बाला की अपने साथियों संग मिलकर हत्या की थी। अभी इस इलाके में एक या दो आतंकी और छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल के साथ सटे इलाकों में घेराबंदी को जारी रख तलाश्ाी ली, लेकिन देर रात गए तक किसी अन्य आतंकी कोई सुराग नहीं मिला था।