
रायपुर, 02 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती पर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में खादी और ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने चाक पर अपनी कलाकारी दिखाते हुए मिट्टी की कटोरी बनाई और स्थानीय बुनकरों से गोदना पेंटिंग वाली कोसा साड़ी खरीदी। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ और मलेरिया-डेंगू रोकथाम अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने सैन्य प्रदर्शनी में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री ने एआई तकनीक से टीबी जांच कराई, जिसमें वे सामान्य पाए गए। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोकन किया और स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट भेंट की।