
रायपुर, 7 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें जनसेवा के 23 साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों और डबल इंजन सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी दी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों ने 9 महीने में 194 नक्सलियों को मार गिराया है, 801 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास की अच्छी सुविधा मिले। हाल ही में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने असम जाकर वहां की पुनर्वास नीति का अध्ययन किया है ताकि छत्तीसगढ़ में इसे बेहतर किया जा सके।
उन्होंने बताया कि हाल ही में बीजापुर में 70 नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।