रायपुर, 21 अक्टूबर 2024: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने राजधानी रायपुर स्थित राजीव स्मृति वन के शहीद वाटिका में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे, जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दोनों ने शहीदों के नामों की पट्टिका पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।










