श्रीनगर से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान एक चूहे के कारण 60 मिनट देरी से रवाना हुआ। इस विमान को दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें चूहा मिलने के कारण उड़ान को रोकना पड़ा।
एयरपोर्ट अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर से जम्मू जा रहे एयर इंडिया के एआइ-822 विमान ने देरी से उड़ान भरी। इस विमान को दोपहर 2:15 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन यह करीब 3:20 बजे रवाना हुआ। एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया करने से इन्कार कर दिया है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, पिछले वर्ष एयर इंडिया के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद एक विमान में चमगादड़ मिला था। उसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा और फिर वन्य जीव अधिकारियों को बुलाया गया था।