
साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण कार्तिक मास की अमावस्या को लगने वाला है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास की अमावस्या का खास महत्व है. इस दिन दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जाता है. पंचांग के मुताबिक इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा पर सूर्य ग्रहण लगेगा. ऐसे में इस बार दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया रहेगा. साथ ही महानिशीथ काल का भी योग बनेगा. सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, 2022 को लगेगा. ऐसे में दिवाली की रात से ही सू्तक काल शुरू हो जाएगा. दरअसल सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 24 मिनट तक लगेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरपूर्वी भाग, एशिया का दक्षिणी-पश्चिमी भाग, यूरोप और अटलांटिक में दिखाई देगा.










