
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के नए सीजन के लिए उप मंत्रिमंडलीय समिति ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। नवा रायपुर के मंत्रालय में आयोजित बैठक में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य तय किया गया। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्री टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम और श्याम बिहारी जायसवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में धान खरीदी, कोटा-वार उठाव और अन्य संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक का एक प्रमुख निर्णय मार्कफेड के ऑपरेटरों को धान खरीदी केंद्रों पर तैनात करने का रहा, ताकि प्रक्रिया को और व्यवस्थित किया जा सके। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी व्यवस्थापकों के साथ जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे पारदर्शिता और निगरानी बढ़ेगी। साथ ही, पुराने सीजन के लंबित पेंटिंग कार्यों को 5 से 15 जुलाई 2025 के बीच निपटाने के निर्देश दिए गए। इन प्रस्तावों पर अंतिम मुहर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी।