नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में महंगे सामनों की चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। प्लांट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ जवानों ने चोरी को नाकाम कर दिया और मामले की जानकारी नगरनार थाने में दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल ने बताया एक आरोपी बस ड्राइवर ने पीतल के वाल्व, गैस रेगुलेटर, पीतल के नोजल, गैस कटिंग रेगुलेटर सहित तारीबन दो लाख रुपए कीमत के समानों की चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया था। ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने प्लांट के एक सुपरवाइजर को भी पकड़ा है। दोनों आरोपियों द्वारा मिलीभगत कर इस चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था। पकड़े आरोपियों की पहचान तेजनाथ कश्यप और दिलीप कुमार मोहंती के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में FIR दर्ज कर कर जांच कर रही है।