
एक्टर ऋतिक रोशन की भी फैन फॉलोविंग अच्छी-खासी है। ऋतिक की पिछली फिल्म ठीक-ठाक चली थी, लेकिन आने वाली फिल्मों से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। बॉलीवुड के मोस्ट हैंससम एक्टर ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म फाइटर थी जो हिट हुई। अब फैंस को ऋतिक की आने वाली फिल्मों का इंतजार है।
2024 की शुरुआत में फिल्म फाइटर आई जिसका पार्ट 2 भी आएगा, लेकिन इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऋतिक रोशन और रोहित धवन भी किसी फिल्म पर बात कर चुके हैं. इसको लेकर भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऋतिक की आने वाली फिल्मों में ‘सतरंगी’ भी है. इसकी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में एक और है जिसे साजिद खान बनाएंगे। ऋतिक और साजिद की बातचीत हो चुकी है.ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में ‘इंशाअल्लाह’ भी है। ये फिल्म संजय लीला भंसाली बना सकते हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म में जूनियर एनटीआर भी अहम किरदार में नजर आएंगे।ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में ‘कृष 4’ भी है. इसका इंतजार फैंस को 2013 से है और उम्मीद जताई जा रही है राकेश रोशन जल्द ही इसपर काम करेंगे।