
EKhabri (प्रीति शुक्ला)। हर सुबह एक नया संदेश लाती है – कि आज एक नया पन्ना खुला है जिंदगी की किताब में। तो भले ही बीता हुआ कल खराब रहा हो और आने वाले कल का अंदाजा ना हो पर आज का दिन है जिसे हम जैसा चाहे मोड़ सकते हैं।
ये बहुत जरुरी है की छोटी से जिंदगी में बड़े सपनों के लिए छोटी मोटी बातों को दरकिनार किया जाए। कई बार जिंदगी दुविधा में डाल देती है।
तो ये समझना जरुरी है कि कई बार हमें छोटी लड़ाईयाॅ हारनी पड़ती है बड़ा युद्ध जीतने के लिए। इसलिये जिंदगी के उतार चड़ाव से डरना मत बल्कि इसका भी आनंद ले। क्योंकि जिंदगी भी उसी की परीक्षा लेती है जो अव्वल आने की काबिलियत रखता हो।