
अभिनेता सलमान खान और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सलमान खान इससे पहले भी कमाल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं। इसके बावजूद कमाल खान ट्वीट कर सलमान पर निशाना साधते जा रहे हैं। कमाल खान ने अपने ताजा ट्वीट में बिना किसी का नाम लेते हुए करियर बर्बाद करने की धमकी दे डाली है।
कुछ समय पहले ही कमाल आर खान ने फिल्म राधे का रिव्यू करते हुए सलमान खान पर निशाना साधा था। कमाल खान ने कहा था कि सलमान की ये फिल्म घटिया है। ये बयान सामने आने के बाद सलमान खान ने कमाल आर खान के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। हालांकि सलमान खान की लीगल टीम ने केस करने की वजह अलग बताई है।
सलमान खान की लीगल टीम ने दावा किया है कि सलमान खान के बीइंग ह्यूमन ब्रांड के खिलाफ जहर उगल रहा था। जिसकी वजह से सलमान खान ये कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं। फिल्म राधे का इस केस से कोई लेना देना नहीं है। जिसके बाद से ही केआरके सुर्खियों में बने हुए हैं।
इसी बीच कमाल आर खान ने फिर से सलमान खान पर हल्ला बोल दिया है। कमाल खान ने दावा किया है कि वो दबंग खान को बर्बाद कर सकते हैं। अपने ट्वीट में सलमान खान का नाम न लेते हुए कमाल आर खान ने लिखा, उन्होंने बहुत लोगों का करियर बर्बाद किया है। जिसने भी उसके खिलाफ बात की है वो बर्बाद हुआ है। अब मैं उसका करियर बर्बाद कर दूंगा। मैं इस इंसान को सड़क पर ले आऊंगा।