
रायपुर, 8 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन नई खेल अकादमियों की स्थापना को मंजूरी दी है। रायपुर में टेनिस अकादमी, राजनांदगांव में हॉकी अकादमी, और नारायणपुर में मलखंभ अकादमी शुरू की जाएंगी।
इन अकादमियों का उद्देश्य आधुनिक खेलों के साथ पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और विशेषज्ञ प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। इन अकादमियों से राज्य में खेल अधोसंरचना का विकास होगा और खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
वित्त मंत्री ने इन अकादमियों के लिए 40 नए पद सृजित किए हैं। राज्य सरकार का यह कदम खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।