छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी नगर निगम रेंज के रहवासी क्षेत्र की गलियों में बाघिन को विचरण करते देख कर लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर लोगों घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दे रहा है।
कोरिया और मनेंद्रगढ़ वन मंडल सहित रायपुर-सरगुजा की एक्सपर्ट टीम नजर रख रही है। बाघ चिरमिरी के वार्ड नंबर-01 मौहारीडांड़ में देखा गया है। मौहारीडांड़ जंगली एरिया में ग्रामीणों के घर दूर-दूर हैं।
मौहारीडांड़ जंगल क्षेत्र होने के कारण ही बाघ ने गाय को अपना शिकार बनाया है। इससे कुछ ही दूर पर मोहन कॉलोनी हल्दीबाड़ी और चिरमिरी पोड़ी रिहायशी क्षेत्र शुरू होता है। नगर के नजदीक बाघ की आमद रफ्त से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।










