आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है। सभी को उस खास उपाय की तलाश रहती है जिसे करते ही उनकी तकलीफ, रोग कष्ट, आर्थिक परेशानी, मानसिक परेशानी सब दूर हो जाए। इन दिनों सोशल मीडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा तमाम परेशानी से जुड़े हुए उपाय बता रहे हैं। इस शिव भक्त को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सोशल मीडिया में भी इनके उपाय और कथा वाचन लोग दिन-रात सुन रहे हैं। शिवपुराण और कथा वाचन के साथ प्रदीप मिश्रा के कुछ ऐसे उपाय भी बताए हैं जो आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। आज सोमवार का दिन है आइए क्यों ना इस उपायों को करके देखा जाए।
छोटे बच्चे के लिए आजमाएं
अगर आपके घर में 5 या 6 साल से छोटा बच्चा है और वह बार-बार बीमार पड़ता है तो प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि आप एक आटे का दीपक बनाकर उसमें 4 बत्ती और तिल का तेल डालकर जलाएं। शिशु के सिर पर 21 उदाहरण। उस दीपक को उतारकर अवधूतेश्वर महादेव का आह्वान कर किसी चौराहे पर जलाना चाहिए। ऐसा करने से वह शिशु कभी बीमार नहीं पड़ेगा और सदा सुखी रहेगा।
यदि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर होता है। उनके हाथ से 31 सरसों के पौधे चढ़ाए जाते हैं। तो बच्चा पढ़ाई में अव्वल दर्जे का बनेगा। अपने बच्चे को यह बताने की भी जरूरत नहीं है कि पढ़ने के लिए नीचे बैठकर वह खुद ही अपनी पढ़ाई शुरू कर देता है।
यदि कोई बच्चा बहुत रोता है, चिढ़ जाता है, और नहीं सुनता है, तो 5 सोमवार को शिवलिंग पर शहद चढ़ाने की सलाह देते हैं।
कोई बीमार है तो काम आयेगी शमी की पत्ती
पंडित प्रदीप मिश्रा रोग को दूर करने का उपाय यदि किसी व्यक्ति के घर में अत्यधिक प्रदूषण हो या परिवार का कोई सदस्य वेंटिलेटर पर हो तो शमी के पेड़ पर एक फूल लेकर नीलकण्ठेश्वर महादेव का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। किस पानी की आपूर्ति की जाए।
इसके बाद शिवलिंग से थोड़ा जल लेकर नीलकंठेश्वर महादेव का आवाहन करते हुए बीमार व्यक्ति के शरीर पर जल चढ़ाना चाहिए। प्रदीप मिश्रा का कहना है कि इस उपचार से वह व्यक्ति जल्द ही ठीक हो जाता है।
बेरोजगार लोगों के लिए उपाय
यदि किसी बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल रहा हो तो वह 108 सरसों के पौधे लेकर दुधेश्वर महादेव का आवाहन करके शिवलिंग पर अर्पित कर दे, तो उसे जल्द ही नौकरी अवश्य मिलेगी।
शिव जी में चढ़ाएं यह भोग
पं. प्रदीप मिश्र बताया था कि वैशाख के महीने में माता पार्वती को भगवान शिव के लिए पकवान बनाने के लिए कुछ नहीं मिला था, इसलिए उन्होंने गेहूं, चना और जौ पीसकर सत्तू का भोग लगाया था तब भगवान शिव ने कहा था कि यह भोग नहीं मेरी औषधि है।
शाम को रंगीन बनाया फाग गीत के साथ बारिश की बौछारों ने बच्चे बड़े सब ने बांके बिहारी की तरह मथुरा की फूलों की होली खेली रायपुर। मां गंगा विप्र कल्याण संघ के रायपुर इकाई द्वारा पांचवे वर्ष विप्र...
दिल्ली पुलिस ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन महिलाओं की जानकारी मांगी है, जिन्होंने उनसे यौन उत्पीड़न होने की शिकायत की थी। इंटरनेट मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जारी नोटिस में कई अन्य सवालों के जवाब भी...
21 से 31 मार्च तक होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10-20 हजार रूपये तक वेतन रायुपर। रायपुर जिले की विवाहित स्नातक पास महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा ऐसी शिक्षित बेरोजगार विवाहित महिलाओं को...
राजस्थान में नागौर जिले के झाड़ेली गांव में तीन किसान भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में तीन करोड़ 21 रुपये का सामान और नकदी मायरे (भात) में दी। तीनों भाइयों ने बुधवार शाम को अपनी बहन के घर पहुंचकर...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर जनकल्याण की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आप अपने काम पर भी ध्यान लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप अपने...
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रोचक मामला सामने आया है। कुटुंब न्यायालय में केस पहुंचने से पहले ही काउंसलर ने दोनों पत्नियों के बीच सुलह करा दी। पत्नियों ने पति के साथ रहने के लिए हफ्ते के तीन-तीन दिन...
धमतरी जिले में हाथियों की आवाजाही जारी है। यदा-कदा यहां हाथी दिख ही जाते हैं। बुधवार शाम नगरी क्षेत्र में एक हाथी ने कुछ ग्रामीणों को दौड़ा दिया। इसमें से एक ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई तो दो...
कहा हमें अब सिर्फ सरकार और कंपनी का चाहिए हस्तक्षेप साल्हि। उदयपुर तहसील में स्थित परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के बंद होने की खबर से सरगुजा के जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों के...
रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है। सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने नगर निगम और...